पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) वाराणसी (Varanasi) में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम कार्यकर्ताओं को परिवार मानने वाले लोग हैं, जबकि वे परिवार को पार्टी मानते हैं.
काशी के प्रति अपने अनुराग इजहार करते हुए पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा, ‘मुझे लगा कि मेरे घोर विरोधी भी ये देख रहे हैं कि काशी के लोगों का मुझ पर कितना स्नेह है. उन लोगों ने तो मेरे मन की मुराद पूरी कर दी. इसका मतलब ये कि मेरी मृत्यु तक ना काशी के लोग मुझे छोड़ेंगे और ना ही काशी मुझे छोड़ेगी. मैं किसी की व्यक्तिगत आलोचना करना पसंद नहीं करता और ना ही किसी की आलोचना करना चाहता हूं. लेकिन जब सार्वजनिक रूप से काशी में मेरी मृत्यु की कामना की गई, तो वाकई मुझे बहुत आनंद आया, मेरे मन को बहुत सुकून मिला.’
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, ‘काशी तो अविनाशी कही जाती है. और काशी के लोग जब विश्वनाथ धाम परियोजना को लेकर गर्व का अनुभव कर रहे थे, तो उस समय हमने एक और अनुभव किया. हम सभी ने देखा कि भारत की राजनीति में कुछ लोग किस हद तक नीचे गिर गए हैं. मैंने इस बार लाल किले से कहा है कि 100% लाभार्थियों तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए. जब ऐसा होगा तो न तुष्टिकरण की कोई संभावना होगी, न किसी भेदभाव की. इस काम में भाजपा कार्यकर्ताओं की बहुत बड़ी भूमिका है.’
एसपी पर निशाना साधते हुए (PM Modi) ने कहा, ‘पहले जिन घोर परिवारवादियों ने सरकार चलाई उनकी पार्टी की पहचान के साथ गुंडागर्दी और माफियावाद जुड़ा हुआ है. जब ये घोर परिवारवादी सरकार में थे, तो यूपी के विकास के लिए, गरीबों के लिए हम जो भी काम लेकर आते थे, उसमें ये अड़ंगा लगा देते थे. लेकिन बीते पांच साल में डबल इंजन की सरकार ने यूपी के विकास की पूरी ईमानदारी से कोशिश की है.’