अचलपुर, परतवाडा नजदीकी मेलघाट को अनदेखा कर रेल्वे की बात नही कही जा रही है। यहा के अचलपुर रेल्वे ब्रॉडगेज का प्रस्ताव सिर्फ रखा जाता है मगर उसपे ना फॉलोअप लिया जाता है ना कोई सर्वे को मंजूरी मिलती है।
बस रेल्वे मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन पत्र दिया जाता है की अचलपुर मुर्तिजपुर रेल्वे ब्रॉडगेज करो मगर केंद्र सरकार सर्वे को मंजूरी दे नही रही है। अचलपुर के पूर्व खासदार स्व.सुदामकाका देशमुख ने इस रेल्वे की मंजूरी लाई थी उसके बाद इसकी हलचल खासदार आनंदराव अडसूल ने चांदूर बाजार ट्रैक को जोड़ने तथा चांदूर बाजार, अचलपुर, मुर्तिजपुर को जोड़ने का प्रस्ताव संसद मे रखा था।
उसके बाद खासदार सौ.नवनीतजी राणा ने हाल ही मे रेल्वे मंत्री मा. श्री.अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन पत्र सौप दिया है। मगर इसके ना सर्वे को मंजूरी मिल रही नाहि किसी कार्य को आरंभ किया जा रहा है। आखिर अचलपुर को रेल्वे मंजूरी कब मिलेगी यही बात नागरिको द्वारा बार बार पूछी जा रहा है केंद्र सरकार से फॉलोअप लिया जाए ऐसी मांग राष्ट्रीय यदुवंशम् सेना कल्लू यादव जिलाध्यक्ष, लक्ष्मीनारायण यादव जिला सचिव, नितिन यादव महासचिव, योगेश यादव कार्यध्यक्ष अमरावती ने की है।