• वशिष्ठ वाणी ब्यूरो, मुंबई।
मालवणी वॉर्ड ३३, राठोडी जय भवानी चाळ मुंबई – ९५, स्थित खुले भूखंड पर भूमाफिया ठेकेदार विजय चव्हाण मनपा की मिलीभगत से ३० पत्रे की घर बनाकर उस्से पक्के रूम मे तब्दील कर रहा है. १५ से २० लाख मे रूम बेचा जा रहा है.

जगह का मालिक ओमजी कुमावत के मार्गदर्शन मे कार्य जोरो से हो रहा है.

नारियल, बादाम, की पेड मे आग लगाकर, कतल करके बस्ती बसायी जा रही है..

पर्यावरण नष्ट करने का काम ओमजी कुमावत सेठ कर रहे है.

राठोडी जय भवानी चाल: यहा हो रहे अवैध बांधकाम पर कार्यवाही करने के लिये महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव साहेब ठाकरे, गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड, मनपा आयुक्त इकबाल चहल, मालवणी पोलीस निरीक्षक को जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग समाजसेवक/शिव सम्राट फाऊंडेशन के संस्था अध्यक्ष सम्राट बागुल ने किया है.