कोलकाता. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम ने दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज को (India vs West Indies) को 8 रन से हराया. इसके साथ टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. भारत ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 186 रन बनाए. विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अर्धशतक लगाया. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 3 विकेट पर 178 रन ही बना सकी. भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10वीं द्विपक्षीय सीरीज जीती है. इसमें 2 टेस्ट सीरीज, 4 वनडे सीरीज और 4 टी20 सीरीज शामिल हैं.

पिछले मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव नहीं चल सके. इस बार विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला चला. पंत ने सिर्फ 28 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 52 रनों की पारी खेली. वेंकटेश अय्यर ने आज फिनिशर की भूमिका निभाई. उन्होंने 18 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 33 रनों की पारी खेली. वेस्टइंडीज की ओर से स्पिनर रोस्टन चेज ने 4 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाया. शेल्डन कॉट्रेल और रोमारियो शेफर्ड ने एक-एक विकेट लिया.

By VASHISHTHA VANI

हिन्दी समाचार पत्र: Latest India News in Hindi, India Breaking News in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x