कौन होगा टेस्ट कप्तान ?
- दिनेश शिंदे
मुंबई/वशिष्ठ वाणी। तारीख 15 जनवरी 2022. खबर आई कि दुनिया के सबसे अच्छे कप्तान में से एक, साथ ही दुनिया के बेहतरीन प्लेयर्स में से एक विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ी. जब खबर आई तब किसी को यकीन नही हुआ. इस खबर की सच्चाई जानने लिए इंटरनेट, टीवी इत्यादि का सहारा लिया गया. खबर सच थी. विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने की जानकारी दी. सोशल मीडिया पर उन्होंने कप्तानी छोड़ने के बारे पोस्ट शेयर किया था. यह खबर ऐसी थी जिसकी कल्पना लोगों को खासकर क्रिकेट लवर्स को नहीं थी. कारण भी था क्योंकि विराट कोहली एक बेहतरीन लीडर हैं (लीडर रहे) जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया हो, इंग्लैंड हो या साउथ अफ्रीका दुनिया की कोई भी ऐसी टीम नही रही जिसे भारत के खिलाफ जीत आसानी से मिली हो. ऑस्ट्रेलिया में तो भारत ने इतिहास रच दिया. ऑस्ट्रेलिया में भारत 2 बार सीरीज जीतने में सफल रहा. एक बार 2018–19 जबकि दूसरी बार 2020-21 में।

स्पोर्ट्स की और भी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने की खबर के बाद उनके कप्तानी के शानदार सफर के लिए सभी बधाईयां दी. लेकिन अचानक ही हुए इस घटना, चीज से सोशल मीडिया पर काफी कुछ बातें भी हो रही हैं. जिसमें बोर्ड निशाने पर है.इसके पीछे की एक वजह पिछले 3-4 महीने हो सकते हैं. विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम इंडिया के सामने सबसे पहला सवाल यह होगा टेस्ट टीम की कप्तानी किसे दी जाए.

क्या कुछ हुआ 3-4 महीनों में ??
टी20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली ने यह बता दिया था कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद वो इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे पर वनडे-टेस्ट में अपनी जो जिम्मेदारी है उसके साथ बने रहेंगे. इसके बाद अचानक दिसंबर में विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाया गया और रोहित शर्मा को वनडे फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया. विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया देखने मिल रही थी. इस बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा उन्होंने विराट कोहली से कहा था कि वो टी-20 की कप्तानी ना छोड़ें.लेकिन विराट वर्कलोड के कारण सहमत नहीं हुए और इसे छोड़ना चाहते थे. गांगुली ने कहा, सेलेक्टर्स का मानना था कि लिमिटेड ओवर्स के फॉर्मेट में दो अलग-अलग कप्तान ना हो. इसलिए ये फैसला लिया गया.
लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. जहां विराट कोहली से सीरीज, कप्तानी को लेकर सवाल पूछा गया.जिसके बारे में बात करते हुए विराट कोहली ने बताया कि मुझसे किसी ने नहीं कहा कि आप टी20 कप्तानी मत छोड़ो. “टी20 कप्तानी को छोड़ने की बात मैंने सबसे पहले BCCI से कही थी. उसको बहुत अच्छी तरह से रिसीव किया गया. किसी को कोई परेशानी नहीं हुई, मुझे ये नहीं कहा गया कि आप टी20 की कप्तानी मत छोड़िए, बल्कि मेरे उस फैसले की तारीफ की गई थी.” विराट ने यह भी कहा था कि उन्हें टेस्ट टीम के चयन से 90 मिनट पहले वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बारे में बताया था.
विराट कोहली के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद चीजें पूरी तरह बदली और बोर्ड, बोर्ड के अध्यक्ष को लेकर फिर एक बार तमाम तरह की बातें हुईं. बातों में इतना गुस्सा था कि शब्दों की मर्यादाएं पार होती दिख रही थी. सौरव गांगुली, विराट कोहली को लेकर जो चीजें घटी उन सारी बातों को लेकर चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने चुप्पी तोड़ी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के एलान के बाद चेतन शर्मा ने इस मामले के बारे में कहा, विराट कोहली से टी20 कप्तानी छोड़ने के फैसले पर दोबारा विचार करने की अपील की थी. वही विराट कोहली के वनडे कप्तानी को लेकर चेतन शर्मा ने कहा, विराट को वनडे कप्तानी से हटाने के बारे में टेस्ट टीम के चयन से 90 मिनट पहले उन्हें (विराट को) बताया था. विराट कोहली से वनडे टीम की कप्तानी लेने का फैसला पूरी तरह से सेलेक्टर्स का था. सेलेक्टर्स का मानना था सीमित ओवर की क्रिकेट में एक ही कप्तान होगा.

टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतने का सपना टूटा
टीम इंडिया के पास साउथ अफ्रीका में सीरीज जीतने का सुनहरा अवसर था. टीम ने सीरीज की शुरुआत बढ़िया अंदाज में की थी. पहले टेस्ट में टीम इंडिया 113 रनों से जीती. परंतु दूसरा और तीसरा टेस्ट साउथ अफ्रीका जीत गई. दूसरे टेस्ट को साउथ अफ्रीका 7 विकेट से और तीसरे टेस्ट को भी 7 विकेट से जीत टीम इंडिया का सीरीज जीत का सपना साउथ अफ्रीका ने तोड़ दिया. बतौर कप्तान विराट कोहली की आखिरी सीरीज रही.

विराट कोहली का बतौर कप्तान रेकॉर्ड विराट कोहली एक आक्रमक कप्तान रहे. उन्होंने फिटनेस को बहुत महत्व दिया. उनके कुछ फैसलों के वजह से कई बार उनकी आलोचना भी हुई. जैसे की अगर कोई प्लेयर एक मैच में खेलता तो दूसरे मैच दूसरे मैच में दूसरा प्लेयर. वक्त के साथ इसमें भी बदलाव दिखा. विराट, टीम मैनेजमेंट ने कुछ खिलाड़ियों को बैक किया. उन्होंने फास्ट बॉलिंग का एक ऐसा यूनिट बनाया जो किसी भी हालातों में ढल सके. जो 20 विकेट चटकाए. मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज यह उन बॉलर्स में से है जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीता. वही स्टैट्स भी इसी बात को दर्शाते हैं की विराट कोहली ने जो कुछ हासिल किया है बतौर कप्तान उसे हासिल करना, लेगसी को कंटिन्यू करना आसान नहीं है. बतौर कप्तान विराट कोहली ने 68 मुकाबलों में कप्तानी की जिसमें से 40 में जीत मिली 17 में हार. विदेशी जमीन पर खेले टेस्ट में विराट कोहली ने 36 में से 16 टेस्ट जीते हैं. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन, लॉर्ड्स, ओवल,सेंचुरियन जोहान्सबर्ग, नॉटिंघम, एडिलेड और मेलबर्न में जीत हासिल की. सीरीज जीतने की बात करे तो इसमें 2015 में श्रीलंका (2-1), 2016 में वेस्टइंडीज (2-0), 2017 में श्रीलंका (3-0)और वेस्टइंडीज (2-0) 2019 में शामिल है.

अगला कप्तान कौन ??
विराट कोहली ने टीम इंडिया को विदेशों में जीत ने की राह दिखाई और मुकाबले जीते. उनके इस लेगसी को कायम रखने के लिए उनका उत्तराधिकारी टीम इंडिया को खोजना होगा. यह इतना आसान नही होगा. फिलहाल टीम के पास रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, रिषभ पंत, जसप्रीत बुमराह कप्तानी के विकल्प हैं. इसमें से रोहित शर्मा की फिटनेस और उनकी उम्र को देखना अहम है. रोहित शर्मा पिछले कुछ वक्त में कई बार चोट, फिटनेस के चलते टीम से बाहर रहे हैं. साथ ही उनकी उम्र 34 साल है. रिषभ के पास एक प्लस पॉइंट उनकी उम्र हो सकती है. रिषभ फिलहाल 24 साल के है.
टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान कौन हो सकता है इसको लेकर क्रिकेट दिग्गज अपनी राय रख रहे हैं. सुनील गावस्कर, युवराज सिंह विराट के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कप्तान बनते देखना चाहते हैं.
आनेवाला वक्त टीम इंडिया के लिए बहुत अहम है. जहां सबसे टेस्ट कप्तान चुनना है. टीम में कुछ बदलाव देखने मिल सकते हैं. यानी एक ट्रांजिशन फेज हो सकता है जिसे संभालना होगा. टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ भारत में ही दो मैचों टेस्ट की सीरीज खेलनी है. श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच 25 फरवरी से बेंगलुरु में और दूसरा टेस्ट 5 मार्च से मोहाली में होना है.