- राजस्थान से रामस्वरूप रावतसरे की रिपोर्ट
बीकानेर/वशिष्ठ वाणी। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ (Vice President Jagdeep Dhankar) भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के विशेष विमान से नाल एयरफोर्स बीकानेर पहुंच गए हैं। धनकड़ यहां से हेलीकॉप्टर से मुकाम गए हैं जहां वे बिशनोई समाज के सम्मेलन में शिरकत करेंगे। खास बात ये रही कि धनकड़ के साथ कांग्रेस नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी भी दिल्ली से साथ आए हैं। उपराष्ट्रपति और तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ विशेष विमान से डूडी के बीकानेर तक आने से राजनीतिक चर्चाओं को भी हवा मिली है।

रविवार सुबह उपराष्ट्रपति धनकड़ के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और कैलाश चौधरी के अलावा डूडी भी उतरे। भारतीय सेना के इस विशेष विमान में उपराष्ट्रपति के साथ डूडी को देखकर स्थानीय भाजपा नेता थोड़े असहज हुए। वैसे डूडी और धनकड़ के पुराने पारिवारिक व राजनीतिक संबंध बताए जाते हैं। डूडी बीकानेर से मुकाम के लिए भी धनकड़ के साथ हेलीकॉप्टर से साथ ही गए। उनके साथ ही केंद्रीय मंत्री भी है। धनकड़ सिविल एयरपोर्ट पर नहीं आए, बल्कि भारतीय वायुसेना की हवाई पट्टी पर उतरे। यहां पर वायुसेना के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और सलामी भी दी। बाद में वो स्वागत के लिए आए भाजपा नेताओं से मिले। जिसमें शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा, पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, वरिष्ठ नेता मोहन सुराना आदि शामिल थे।

- मुकाम में मूर्ति अनावरण
मुकाम में आयोजित होने वाले मेले में 5 लाख लोग आएंगे। सुरक्षा को लेकर आईबी, सीआईडी, डिफेंस, राजस्थान प्रशासन भी लगा हुआ है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दोपहर 12 बजे मुकाम पहुंचेगें। वे मुकाम में नवनिर्मित चौधरी भजनलाल बिश्नोई मूर्ति का अनावरण, नवनिर्मित स्टेज व सौंदर्यकरण का उद्घाटन करेगें। इस दौरान बिश्नोई समाज के खुले अधिवेशन में भी शिरकत करेंगे। उपराष्ट्रपति के अलावा महासंरक्षक कुलदीप बिश्नोई, महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र बुड़िया, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह, मंत्री अर्जूनराम मेघवाल, मंत्री कैलाश चौधरी, राज्यसभा सदस्य राजेन्द्र गहलोत, उपनेताप्रतिपक्ष राजेन्द्रसिंह राठौड़, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, लूणी विधायक महेन्द्र बिश्नोई, सुखराम बिश्नोई, पब्बाराम बिश्नोई, विधायक किसनाराम बिश्नोई, जसवंतसिंह, हीरालाल बिश्नोई, केके बिश्नोई, दुड़ाराम बिश्नोई व बिश्नोइ समाज के गणमान्य लोग शिरकत करेगें।