नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) की बैठक में भारत (India) ने दोनों पक्षों को शांति से काम लेने के लिए कहा है। गुरुवार को यूक्रेन पर यूएनएससी बैठक में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा हासिल करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सभी पक्षों को तनाव बढ़ाने वाले किसी भी कदम से बचना चाहिए।
बैठक में अमेरिका ने कहा कि ये संकट इस परिषद के प्रत्येक सदस्य और दुनिया के सभी देशों को सीधे प्रभावित कर रहा है। रूस स्पष्ट रूप से दुनिया को बताए कि वो क्या करने जा रह है। वो अपने सैनिकों को वापस बुलाए और राजनयिकों को बातचीत के लिए भेजे।
वहीं रूस ने यूएनएससी में कहा कि पश्चिम देश का एकमात्र लक्ष्य युद्ध करना है। अगर ऐसा नहीं होता तो यूक्रेन सरकार मिन्स्क समझौते को लागू करने के लिए मजबूर होती। ऐसा ना होने का मतलब साफ है कि पश्चिम रूस के साथ युद्ध चाहता है।