मध्यप्रदेश गुरुवार की रात एक बडा सड़क हादसा झल्लार समीप गाव मे हुआ यह दुर्घटना जिसमे ११ लोगो की दर्दनाक मौत होगई है। मृतको मे पुरुष ड्राईव्हर, महिला तथा बच्चो का समावेश है । गुदगांव की और जाने वाली सड़क पे टवेरा गाडी व बस की भिडंत हो गई। यह सब अमरावती से आरहे थे जानकारी के मुताबिक रात २ बजे बैतुल से आरही श्रीनाथ बस तथा अमरावती से जा रही मजदुरो से भरी टवेरा गाडी की भिडंत हो गई भिडंत इतनी भीषण थी की टवेरा मे सवार सभी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
सूत्रो के अनुसार स्थानीय पुलिस प्रशासन ने ११ मेसे ७ शवो को तुरंत निकाल लिए और बाकी ४ को टवेरा गाडी काट के निकालना पडा था। ईस घटना पे प्रधानमंत्री मा. नरेंद्रजी मोदी ने राहत कोश से मृतको के परिवार को २ लाख तथा घायलो को ५० हजार रूपय देने की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दुःख जताया व कहा मृतको तथा घायलो के परिवार से मुलाकात करेंगे।