2022 विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण करने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हिंसा रहित
- प्रहलाद पाण्डेय
वाराणसी/संसद वाणी। एक तरफ जहां चुनाव की तारीख तय हो चुकी है और आचार संहिता भी लागू हो गई है। वही वाराणसी के जॉइंट कमिश्नर सुभाष चंद्र दुबे के निर्देशन पर प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है ताकि चुनाव को शांतिपूर्वक कराया जा सके।
संसद वाणी के रिपोर्टर से बातचीत में एडिशनल सीपी सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि 2022 विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण करने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हिंसा रहित, पारदर्शी तथा भयमुक्त चुनाव कराने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे है कोई भी ऐसा व्यक्ति जो चुनाव को प्रभावित कर सकता है उसके खिलाफ गुंडा एक्ट और जिला बदर की कार्यवाही के साथ-साथ एन बि डब्लू एच् एस की डेली मॉनिटरिंग तथा ऐसे लोग जो चुनावों में बाधा पहुँचा सकते है, उनके खिलाफ 107/116 के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। और अपराध और अपराधियों की मॉनिटरिंग के साथ ग्राउंड लेवल पर फिजिकल वेरिफिकेशन वाराणसी पुलिस द्वारा की जा रही है, इस कड़ी में माफिया और गुंडों के ऊपर कड़ी कार्यवाही में पुलिस द्वारा सीमित किया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार से होने वाले विधानसभा चुनाव में विघ्न या बाधा ना पड़े.
बातचीत के दौरान एडिशनल सीपी सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि कोविड-19 प्रसार को बढ़ रहा है जिस के दृष्टिगत रखते हुए पुलिस प्रसार को रोकने के लिए पुलिस खुद संक्रमण ना हो जिसको लेकर उनको भी जागरूक किया जा रहा है इसके साथ में आम पब्लिक को भी जागरूक किया जा रहा है जागरूकता के क्रम में मास्क के लिए भी जागरूक किया जा रहा है सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का अनुपालन कराया जा रहा है निर्वाचन आयोग द्वारा जो भी निर्देश मिल रहा है उसका पुलिस द्वारा अनुपालन कराया जा रहा है।
उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि आज युवा दिवस है भारतीय मनीषी स्वामी विवेकानंद से बड़ा युवाओं का रोल मॉडल आज तक वैश्विक स्तर पर कोई अन्य पैदा नहीं हुआ है तो राष्ट्रीय युवा दिवस पर सभी युवाओं को संदेश देना चाहूंगा कि जीवन में आप जो कुछ भी सकारात्मक लक्ष्य रखें उसे प्राप्त करने के लिए प्रयास करें निश्चित रूप से जो भी सकारात्मक लेक्चर रखेंगे उसके महत्व के लिए अच्छा परिणाम लाएगा आप हमेशा वह कार्य करें जिससे स्वस्थ समाज स्वस्थ स्वस्थ देश की निर्माण हो सके।