(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Fri. Mar 29th, 2024

तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर तो वायनाड से राहुल गांधी मैदान में, कांग्रेस ने जारी की दिग्गज नेताओं की पहली लिस्ट

Congress candidates list 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने कई दिग्गज नेताओं पर दांव लगाया है.

भारतीय जनता पार्टी की ओर से 2024 के आम चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के बाद से ही सभी की नजरें कांग्रेस की ओर से जारी की जाने वाली लिस्ट पर बनी हुई थी और शुक्रवार को कांग्रेस ने इस इंतजार को खत्म करते हुए 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.

इन बड़े नामों पर लगाया दांव

इस लिस्ट में पार्टी ने कई दिग्गज नेताओं का नाम का ऐलान किया है जिसमें उसने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बाघेल को राजनंदगांव, महा सुमुद से थम्रद्वज साहू, तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर, वायनाड से राहुल गांधी और कर्नाटक से डीके सुरेश को टिकट दिया गया है.

किस राज्य से कितनी सीटों पर नाम का हुआ ऐलान

कांग्रेस की ओर से जारी की गई इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ से 6, कर्नाटक से 7, केरल से 16, तेलंगाना से 3, मेघालय से 2, लक्षद्वीप से 1, नागालैंड से 1, सिक्किम से 1 और त्रिपुरा से 1 सीट के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. कांग्रेस की ओर से जारी की गई पहली सूची में 15 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी तो वहीं 24 उम्मीदवार एससी/एसटी और ओबीसी कैटेगरी वर्ग से आते हैं.

इस लिस्ट में 12 उम्मीदवार 50 वर्ष से कम आयु के हैं तो वहीं 8 उम्मीदवार 50-60 आयु वर्ग के हैं. 12 लोग 61-70 आयु वर्ग के हैं तो वहीं 7 उम्मीदवार 71-76 आयु वर्ग के हैं.

जानें किस सीट पर कौन बना उम्मीदवार

छत्तीसगढ़ की बात करें तो जांजगीर सीट पर शिव डहरिया, कोरबा सीट पर ज्योत्सना महंत, राजनांदगांव से पूर्व सीएम भूपेश बघेल, दुर्ग की सीट से राजेंद्र साहू, रायपुर की सीट से विकास उपाध्याय और महासमुंद की सीट से ताम्रध्वज साहू को उम्मीदवार बनाया गया है.

कर्नाटक  की बात करें तो बेंगलुरु ग्रामीण से डीके सुरेश, तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर, अल्पुज्जा से  केसी वेणुगोपाल, बीजापुर से एच आर अल्गुर (राजू), शिमोगा से श्रीमति गीथा शिवकुमार, हसन से श्रेयस पटेल, तुमकुर से एस पी मुधनुमेगौड़ा और मंड्या से वेंकटरामगौड़ा (चंद्रू) को मौका दिया गया है.

कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित ‘केंद्रीय चुनाव समिति’ की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए 39 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए।

गौरतलब है कि बीजेपी की ओर से बीते शनिवार को ही 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई थी. इस लिस्ट में पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम का ऐलान किया गया है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *