
आज रंगभरी फाल्गुन एकादशी के अवसर पर नगर के श्याम प्रेमीयों एवं श्याम सखियों ने अंबिकापुर रोड़ स्थित दुर्गा मंदिर से भव्य निशान यात्रा शुरू की।बता दें कि आज को श्याम मंदिर पत्थलगांव में बाबा श्याम का मनमोहक ,अलौकिक भव्य, मनोहारी ,खूबसूरत, अकल्पनीय,श्रृंगार किया गया है आज पत्थलगांव में भव्य श्याम निशान यात्रा निकाली गई फागुन एकादशी के अवसर पर जिस पर निशान यात्रा पर सम्मिलित होने के लिए श्याम प्रेमी कोरबा कापू लैलूंगा कांसाबेल बागबाहर आदि जगहों से श्याम प्रेमी में निशाना यात्रा मेंसम्मिलित होने आए हैंरात्रि में श्याम बाबा के गायक अभिषेक अग्रवाल खरसिया द्वारा श्याम भजनों का रसपान भी कराया जावेगा जिसके लिए श्याम सेवा समिति द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है रॉकी होली का भी आयोजन किया गया है अधिक संख्या में श्याम प्रेमियों का आगमन पत्थलगांव में हुआ है जय श्री श्याम