पीड़ित ने लगाई मदद के लिए एसडीएम से गुहार
- राहुल कुमार
जालौन/वशिष्ठ वाणी: कोच नगर के मोहल्ला भगत सिंह नगर निवासी लालजी पुत्र गोविंद सिंह ने एसडीएम कोच राजेश सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया 19 तारीख की रात्रि में अचानक उसके घर में आग लग गई जिससे प्रार्थी के मकान में रखा गृहस्थी का सामान, खाने पीने का सामान जलकर खाक हो गया।

जिसमें सरकारी कागजात राशन कार्ड ग्रीन कार्ड एवं मकान के कागज पूर्ण रूप से झुलस कर खाक हो गए हैं खाने पीने के लिए परेशान हू मैं अत्यंत गरीब हू, मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता हू प्रार्थी ने उपजिलाधिकारी से सरकारी मदद दिलाए जाने की गुहार लगाई है