आज फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। बुधवार को भी ईंधन के दाम में 80 पैसों की बढ़ोतरी की गई थी। नई दरों के अनुसार मुंबई शहर (Mumbai City) में पेट्रोल 116.72 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुका है जबकि डीजल के दाम बढ़कर अब 100.94 रुपये हो चुका है। देश भर में लगभग सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमतों ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है।
इस समय पूरा देश डीजल और पेट्रोल के दामों की बढ़ोतरी से परेशान है लेकिन महाराष्ट्र में यह दाम अन्य राज्यों के मुकाबले कुछ ज्यादा हैं। इसकी बड़ी वजह यह है कि महाराष्ट्र सरकार ने बीते साल डीजल और पेट्रोल के दाम पर लगने वाले वैट को कम नहीं किया था। फिलहाल महाराष्ट्र सरकार पेट्रोल पर 25% और डीजल पर 21% वेट लगाती है। वैट और सेल्स टैक्स से सरकार को सालाना तकरीबन 40 हजार करोड़ का राजस्व प्राप्त होता है। मौजूदा समय में महाराष्ट्र पर छह लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज है। आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर के महीने में केंद्र सरकार ने डीजल और पेट्रोल के दाम पर एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। तब पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो गए थे।
महाराष्ट्र में आज डीजल और पेट्रोल के दाम में 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है नई दरों के अनुसार राजधानी मुंबई में पेट्रोल 116.72 रुपये और डीजल100.94 रुपये पर पहुंच चुका है। औरंगाबाद में पेट्रोल की कीमत 116.81 और डीजल 99.53 रुपये में मिल रहा है। कोल्हापुर में पेट्रोल 117.19 रुपये और डीजल 99.92 रुपये लीटर है। पुणे में पेट्रोल 116.51 रुपये प्रति लीटर है तो डीज़ल 99.24 रुपये। वहीं राज्य की उप राजधानी नागपुर में पेट्रोल 116.40 रुपये और डीजल 99.17 रुपये प्रति लीटर है।