अमरावती/ ७ नवंबर : अभद्र भाषा बोलने वाले पे कडी कार्रवाई हो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अमरावती की और से प्रदर्शन किया गया  एनसीपी सांसद सुप्रियताई सुले पर कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार का बयान महिला का अपमान हुआ है। इसद्वरा अमरावती शहर मे एनसीपी ने पंचवटी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया । इस मौके पर एनसीपी ने अब्दुल सत्तार के पोस्टर को चप्पल से बदल दिया और उनके इस्तीफे की मांग की। अब्दुल सत्तार संभाजी नगर (औरंगाबाद) में एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कैमरे के सामने खाना खाते है । और उसी वक्त गलत अनाप शनाप  बोल देते है की बक्से भिकारियो की याद दिलाते है । राकांपा सांसद सुप्रियाताई सुले का अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाला वीडियो वायरल होते ही अब्दुल सत्तार की टिप्पणी के बाद राकांपा के कार्यकर्ता आक्रामक हो गए । जबतक अब्दुल सत्तार का इस्तीफा स्वीकार नहीं करेंगे शिंदे तबतक विरोध जारी रहेगा । अमरावती शहर के राकांपा कार्यकर्ताओं ने आक्रामक रुख अपना लिया है कि हम तब तक चुप नहीं बैठेंगे। साथ ही अब्दुल सत्तार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए गुस्साए राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं ने गाडगेनगर थाने पर धावा बोल दिया । हमने ठान लिया है कि सत्तार के खिलाफ मामला दर्ज होने तक हम यहां से नहीं हटेंगे। इस संबंध में एनसीपी की ओर से पुलिस आयुक्त को भी बयान दिया गया। इस समय राकांपा के क्षेत्रीय पदाधिकारी सुरेखाताई ठाकरे, महानगर अध्यक्ष प्रशांत डावरे, जिलाध्यक्ष सुनील वरहाडे, महिला जिलाध्यक्ष संगीता ठाकरे, भास्कर राव ठाकरे, अल्पसंख्यक क्षेत्र के उपाध्यक्ष हाजी रफीक भाई, अल्पसंख्यक शहर के अध्यक्ष वाहिद खान, पूर्व अध्यक्ष अविनाश मर्दिकर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष ऋतुराज राउत, गुड्डू धर्मले , नीलेश शर्मा, प्रशांत महले, अनिल ठाकरे, आकाश हिवसे, सुषमा बर्वे, कल्पना कल्पना वानखड़े, संकेत बोके, निखिल रहाटे, मनीष पाटिल, दिग्विजय गैगोले, जयेश सोनोन, मनीष पेठे, अक्षय बरघटे, संभाजी देशमुख, शिवाजी गटपाने, अभिषेक गोले, प्रथमेश बोके, सचिन खंडारे, सचिन दलवी, प्रथमेश ठाकरे, अभिजीत लोयते, पंकज हरने आदि उपस्थित थे और अब्दुल सत्तार के बयान की निंदा करते हुए कड़ा गुस्सा व्यक्त किया । बक्से हमारे पास भी आते है लेकिन यह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की संस्कृति नहीं है इसलिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शहर अध्यक्ष प्रशांत डवरे ने अब्दुल सत्तार के इस्तीफे की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x