मुस्कान प्रतिष्ठान के अध्यक्ष अल्ताफ खान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर आमलीक से हटकर ईद मिलन कार्यक्रम को नया स्वरूप प्रदान कर शिक्षा जगत और फिल्म जगत के सितारों का मिलन समारोह का आयोजन किया। 

इस समारोह में शिक्षा जगत से प्राचार्य अजय कौल सर, प्रशांत काशीद, सौ अनिता कुकीउन, फिल्म जगत से अभिनेता सुरेन्द्र पाल, तेज सप्रू, कात्यायनी शर्मा, नीरज गाबा, तनू राय, सुनील पाल, मुहम्मद नजीम, कृष्णा भारद्वाज, संगीतकार दिलीप सेन, राजनीतिक क्षेत्र से मैडम सुंदरी ठाकूर, श्याली फर्नांडिस, अनीसा शेख, ताज मोहम्मद के अलावा संदेश देसाई, प्रशांत राणे, अशोक पाटील, मीना बंसल मैडम, लता नवले, नईम शेख, भरत पेदे, संदीप बानेकर, मनीषा खरे के साथ साथ वर्सोवा कोहली जमात के लोग ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

सर्वधर्म समभाव के सिद्धांत को आत्मसात कर समाज सेवा की दिशा में अग्रसर मुस्कान प्रतिष्ठान के द्वारा आयोजित इस अनूठे समारोह की चर्चा फिलवक्त बॉलीवुड में सर्वत्र हो रही है।

By VASHISHTHA VANI

हिन्दी समाचार पत्र: Latest India News in Hindi, India Breaking News in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x