पूना : महाराष्ट्र राज्य पिछडा वर्ग आयोग की जिलाधिकारी कार्यालय नागपुर में १५ नवंबर को सुबह ११.०० बजे जन सुनवाई होगी। राज्य पिछडा वर्ग आयोग के पास हुए प्राप्त ज्ञापन के मद्देनजर यह सुनवाई आयोजित की गई है। पुणे स्थित महाराष्ट्र राज्य पिछडा वर्ग आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जन सुनवाई मे अहिर, अहिर गवली, गवली अहिर, तेलंगी की बजाय तेलगी, लखेरा, लखेरिया गुरूडी, गुरूड, कापेवार, गरुडी और हलवाई आदि जाति समूहों की सुनवाई होगी। विशेष : अहिर गवली , गवली अहिर तथा अहिर जाति की जन सुनवाई मे विशेष उपस्तिथि रहना अनिवार्य होगा । इसके अनुसार अहिर जाति पे अंतिम योग्य सुनावनी की पृष्टि नही करते है तो आयोग का निर्णय अंतिम रहेगा इसके बाद कोई जन सुनवाई नही होगी ।