परतवाडा स्थानीय जयस्तंभ चौक परिसर मे गुरुवार रात ७.३० बजे मो.अकिर , मो.जाकिर (२० कैकाडीपुरा) लकी होटल मे चाय पीने जा रहे थे। पीछे से आये एक बाइक सवार बालक ने मो. अकिर को लात मारी फिर बात बिगड गई इसका पूछते ही मो.अकिर ने थप्पड जडा उसके बाद बालक ने फोन कर छोटू महाराज, गोट्य चौधरी को बुलाया ।
गोट्या चौधरी ने पीछे से मो. अकिर को सिर पर पत्थर मारा और उसे लात- घुसो से पीटा। चक्कर आने से मो. अकिर सडक पे गिर पडा। वाह पर अंकुश नंदवंशी २०,आयुष दिक्षित महाराज १९ , पवन मंडले २०, निखिल मंडले १६ , मल्हार खंडागले १४ वहा जमा हुए थे मो. अकिर, मो. जाकिर ने परतवाडा पुलिस थाने मे मामला दर्ज कराया पुलिस ने मामला ३२४,५०४ के तहत दर्ज कर लिया है। आरोपियो मे दो नाबालिग का समावेश है ।