महाराष्ट्र। राज्य के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने राकांपा सांसद सुप्रिया सुले को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। इसलिए राकांपा राज्य में सत्तार के खिलाफ आक्रामक हो गई है। मुंबई और औरंगाबाद में अब्दुल सत्तार के आवासों पर भी पथराव किया गया। इसके बाद राज्य महिला आयोग ने इस बयान पर संज्ञान लिया है और कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है। इसमें राज्य महिला आयोग को शिकायत मिली है कि मंत्री अब्दुल सत्तार ने सांसद सुप्रिया सुले को अपमानजनक प्रतिक्रिया दी। आयोग ने ऐसे बयानों पर ध्यान दिया है जो महिलाओं का अपमान करते हैं आपत्तिजनक बयान देते हैं उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं, उन्हें नीचा दिखाते हैं, उन्हें बदनाम करते हैं।