नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप २०२२ का ३८ वा मैच आज ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ ४ रन से जीत दर्ज की थी।
ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को १६९ रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन जवाब में अफगानिस्तान की टीम १६४ रन ही बना सकी। इसलिए उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया द्वारा निर्धारित १६९ रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत भी खराब रही १३.४ ओवर में अफगानिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट गई । अफगानिस्तान टीम के लिए राशिद खान ने सबसे ज्यादा रन बनाए उन्होंने २३ गेंदों में ३ चौकों और ४ छक्कों की मदद से नाबाद ४८ रन बनाए ।
हालांकि, वह अफगानिस्तान टीम की हार को नहीं रोक सके। गुलबदीन नायब ने उनका अच्छा साथ दिया और ३९ रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए जोश हेजलवुड और एडम जम्पा ने २-२ विकेट लिए।
वहीं, केन रिचर्डसन ने १ विकेट लिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका २२ रन के स्कोर पर लगा. कैमरून ग्रीन पहले विकेट के रूप में आउट हुए। ऐसे में टीम की शुरुआत खराब रही। तब स्टीवन स्मिथ भी महज ४ रन पर आउट हो गए। लेकिन मिशेल मार्श ने ४५ रन बनाकर पारी को बचाने की कोशिश की और १६९ रनो का लक्ष्य दे दिया गया ।