• ऑस्ट्रेलिया मे चल रहे T20 World Cup के सेमीफाइनल मे पाकिस्तान पहुंच गया है।
BAN 127/8 PAK 128/5
20 Over 18.1 Over
• पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल कर ली है ।
बता दे की आज की मैच मे पहले बल्लेबाजी कर बांग्लादेश ने ८ विकेट के नुकसान पे १२७ रन का स्कोर खडा किया था बांग्लादेश के N. Shanto ४८ गेंदो मे ५४ रन बनाये , S. Sarkar ने १७ गेंदो मे २० रन, A. Hossain २० गेंदो मे २४ रन बनाये है।
• पाकिस्तान की और से विकेट Shaheen Afridi ने ४ ओवरो मे २२ रन देकर ४ विकेट हासिल करे, Shadab Khan ४ ओवर मे ३० रन देकर २ विकेट लिए है।
• पाकिस्तान की और से दूसरे छोर की बल्लेबाजी करते हुए ५ विकेट के नुकसान पे १२८ रन बना लिए।
पाकिस्तान की और से Mohomaad Rizwan ने ३२ गेंदो मे ३२ रन की पारी खेली, Mohomaad Haris १८ गेंदो मे ३१ रन बनाय, Babar Ajam ३३ गेंदो मे २५ बनाय।
• वही बांग्लादेश के और से Nasum Ahmad ४ ओवर मे १४ रन देकर ०१ विकेट लिया , Mustafizur ४ ओवर २१ रन देकर ०१ विकेट लिया, Ebadot Hussain ३.१ ओवर मे २५ रन देकर ०१ विकेट लिए।
• पाकिस्तान ने बांग्लादेश से लिये जीत के साथ अपना सेमी फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है ।