- भारत सेमी फाइनल मे पहुंचा।
- ऑस्ट्रेलिया मे चल रहे T20 World Cup के अंतिम मैच मे भारत ने ज़िम्बाब्वे ७१ रनो से रौंदा है।
बता दे की आज की मैच मे भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ४ विकेट के नुकसान पे १८६ रन का विशाल स्कोर खडा कर दिया। भारत के और से KL Rahul ने ५१ रन ३५ गेंदो मे बनाये, Rohit Sharma १५ रन १३ गेंदो मे ने बनाय, Virat Kohali २६ रन २५ गेंदो रन बनाये, सुर्यकुमार यादव ने नाबाद ६१* रन बनाय मात्र २५ गेंदो मे, Rishabh Panth ३ रन ५ गेंदो मे ,Hardik Pandya ने १८ रन १८ गेंदो मे बनाय है।
ज़िम्बाब्वे की और से बोलिंग करते हुए Sen Williams २ ओवर मे ९ रन देकर २ विकेट लिये , Sikandar Raza ३ ओवर मे १८ रन देकर १ विकेट लिये, Richard Ngarava ४ ओवर मे ४४ रन देकर १ विकेट लिया ।
जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी करते हुए १० विकेट के नुकसान पे ११५ रन बनाय Ryan Burai ३५ रन २२ गेंदो मे, Sikandar Raza ३४ रन २४ गेंदो मे, Crag Ervin १३ रन १५ गेंदो मे ।
भारत की और से गेंदबाजी R. Ashvin ३ विकेट मे २२ रन देकर ४ ओवरो मे, Mo. Shami २ विकेट १४ रन देकर २ ओवर मे, Hardik Pandya २ विकेट १६ रन देकर ३ ओवर मे लिए है।