मुम्बई। भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पाकिस्तान (Pakistan) के मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) का रिकार्ड तोड दिया है और T20 रैंकिग में प्रथम क्रमांक हासिल कर लिया है। 32 वर्ष के राइट हँडर बल्लेबाज सुर्यकुमार यादव को टी20 वर्ल्ड कप (T20 Worldcup) में उनके शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है । आईसीसी की तरफ से जारी ताजा रैंकिग में सुर्यकुमार नंबर वन के बल्लेबाज बन चुके है। जबकि पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इसी नुकसान के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए है।
सुर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इससे पहले ८२८ अंक के साथ तीसरे स्थान पर थे वही नीदरलैंड्स के खिलाफ नाबाद पारी खेल ५१ रन और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ६८ रन की पारी खेल इसका फायदा उनकी रैंकिंग में हुआ है । वह अब ३५ अंकों की बढ़ोतरी के साथ ८६३ रेंटिग प्वांइट लेकर टॉप – वन पोज़िशान पर पहुंच चुके है यह खिलाडी टी-२० वर्ल्ड कप मेभी भारतीय टीम के लिए एक शान बन कर उभर रहा है ।