- वशिष्ठ वाणी ब्यूरो, वाराणसी।
बीएचयू के छात्रावासों में 27 % ओबीसी आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर छात्रों ने 7 दिन का अल्टीमेटम देने के बाद भी अधिसूचना न जारी होने पर आज सेंट्रल ऑफिस पहुंच कर कुलपति से अपनी मांगों पर जवाब मांगा।
एक सप्ताह पहले काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सेंट्रल ऑफिस के बाहर सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था और हॉस्टल में आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर कुलपति को सात दिन का अल्टीमेटम देते हुए ज्ञापन सौंपा था।
लेकिन 7 दिन बीतने के बाद भी जब बीएचयू प्रशासन की ओर से हॉस्टलों में ओबीसी आरक्षण को लेकर किसी भी तरह की लिखित सूचना नहीं मिली तो छात्रों ने पुनः सेंट्रल ऑफिस पहुंचकर नारेबाजी की और कुलपति से जवाब मांगा, छात्रों के तरफ से पुनः एक मांगपत्र कुलपति को दिया गया।
एनएसयूआई बीएचयू इकाई के अध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि पिछली बार जब छात्रों ने धरना दिया था वो प्रशासन ने बोला था की मांगे मानी जा चुकी हैं और 1 घंटे में लिखित में देने की बात की गई थी, लेकिन आजतक नोटिस नही आई और अब प्रशासन मुंह छिपा रहा है और बस आश्वासन दे रहा है, कुलपति की नियत में खोट है।
इस दौरान कपिश्वर, श्यामजी मौर्य, विकास, भुवाल यादव, चंदन, सुमित, रूपेश, आदित्य, शंभू कन्नौजिया, धर्मेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।