अमरावती ता: ६ दिसंबर मध्य रेल्वे ने नागपुर डिविजन से सोलापुर के बिच आगामी ११ दिसंबर से साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है । इसके तहत ट्रेन संख्या ०१४३३ सोलापुर से रात ८.३० बजे छुटकर अगले दिन दोपहर १.०० बजे नागपुर पहुचेगी । रेल संख्या ०१४३४ नागपुर सोलापुर स्पेशल ट्रेन नागपुर से प्रत्येक सोमवार दोपहर ३.१५ बजे छुटकर अगले दिन सुबह ८.४० बजे सोलापुर जायेगी। इस ट्रेन को करुडुवाडी, दौंड, अहेमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मणवाड,भुसावल, शेगाव, अकोला, बडनेरा, धामनगाव, वर्धा मे स्टॉपएज दिये गए है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x