
पत्थलगांव । दिनांक 28 फरवरी मंगलवार को ठाकुर शोभासिंह शासकीय महाविद्यालय में आत्मिक विदाई समारोह आयोजित हुआ। यह विदाई समारोह प्राचार्य प्रो डी के अंब्रेला के सेवा निवृत्ति होने पर आयोजित किया गया। इस दौरान मंचासीन अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण करते हुए राज्यगीत से कार्यक्रम की शुरुआत की।तत्पश्चात महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण,बीएससी,बीकॉम,पीजी,पीजीडीसीए व अन्य कोर्सेस के छात्र छात्राओं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य प्रो डी के अंब्रेला को पुष्पगुच्छ भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।यह आत्मिक विदाई समारोह छात्र छात्राओं के लिए अत्यंत ही भावुक पल रहा।जिसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए शिक्षिकाओं ने मधुर गीत प्रस्तुत किया।इसी कड़ी में छात्राओं ने छत्तीसगढ़ीया, बस्तरीया गीत, सरगुजीहा, झारखंडी गीत,पंजाबी, संबलपुरी, नागपुरी गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया।