शहडोल। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद् राष्ट्रीय बजरंग दल (Rashtriya Bajrang Dal) की अखिल भारतीय बैढ़क अहमदाबाद गुजरात में संपन्न हुई बैढ़क में देश भर के विभिन्न राज्यों के पदाधिकारी उपस्थित रहे जहाँ अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद् (Antarrashtriya Hindu Parishad) राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने मध्य प्रदेश शहडोल जिले के रहने वाले शक्ति सिंह चंदेल (Shakti Singh Chandel) को राष्ट्रीय बजरंग दल महाकौशल प्रांत का प्रांत मंत्री बनाया है, साथ ही प्रवीण भाई तोगड़िया ने पांच हजार कार्यकर्ताओं को त्रिशूल दिक्षा दी।

राष्ट्रीय बजरंग दल का नारा है, सेवा, सुरक्षा और संस्कृति दल का एक मुख्य लक्ष्य मथुरा में कृष्णजन्मभूमि मन्दिर का निर्माण करना है, जो वर्तमान में पूजा स्थल हैं। अन्य लक्ष्यों में साम्यवाद, मुस्लिम जनसांख्यिकीय विकास और ईसाई पन्थ परिवर्तन के साथ-साथ गाय के वध को रोकने के लिए भारत के हिन्दू पहचान की रक्षा करना शामिल है। यह संगठन अल्पसंख्यक हिंदुओ पर हों रहे अत्याचारों की न्यायिक भूमिका के लिए सदेव सक्रिय रहता हैं यह संगठन हृदय का अच्छा हैं यह प्राचीन सनातन धर्म के उद्धेयो को लेकर चलता हैं इनके प्रत्येक कार्यकर्ता सु व्यवस्थित संस्कारी बुद्धिजीवी हैं इनके कार्य आपात काल में सेवा बस्तियों में जाकर सहायता प्रदान करना भी हैं इनके द्वारा जीवों का विशेष ध्यान रखा जाता हैं।

यह संगठन हिंसा को बढ़ावा नहीं देता हैं इनका भाव अहिंसा का होता हैं। शहडोल निवासी शक्ति सिंह चंदेल के द्वारा धर्मांतरण बंद हो, गौ वंश तस्करी बंद हो, संभाग के मठ मंदिर सुरक्षित हो इन विषयों को लेकर पूर्व में अपने दस हजार कार्यकर्ताओं का समर्थन प्रदान किया था समाज एवं राष्ट्र के प्रति अच्छे कार्यों को देखते हुए महाकौशल प्रांत के प्रांत मंत्री बनाए गए।

एड. रमेश त्रिपाठी, रोहित पांडेय, देवेंद्र अनुरागी, सुभम सिंह विषेन, सुबोध कांत द्विवेदी, दीपक साहू, राज सिंह बघेल सुभाष जयसवाल, अंकुर,राहुल सिंह परिहार, राजा राम, आलोक प्रताप सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, नीलेश द्विवेदी, अरविंद द्विवेदी, अखिलेश कुमार शर्मा, प्रवीण पाठक, त्रिलोकीनाथ गर्ग, शिवकांत शुक्ला, अंकित शुक्ला, अरुण यादव, राकेश त्रिपाठी, सुदीप द्विवेदी, विनय गुप्ता, लवलेश द्विवेदी, पंडित विकास मिश्रा, आकाश शुक्ला राजा शर्मा, धीरेंद्र सिंह बुंदेला, महेंद्र पांडेय, रवि पटेल, शिवम् पटेल, अनिमेष मिश्रा, ओजस गुप्ता सैकड़ों की संख्या में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवी तथा इष्ट मित्रों ने शक्ति सिंह चंदेल को दी बधाई ।

By VASHISHTHA VANI

हिन्दी समाचार पत्र: Latest India News in Hindi, India Breaking News in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x