पत्थलगांव में स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में विशाल भंडारा का आयोजन शहर वासियों सहित ग्रामीणों ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया मंगलवार को पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा पाठ हवन कर भण्डारा का प्रसाद भक्तों को दीया गया मंदिर में सुबह से ही हनुमान भक्तों के साथ पंडित पुरोहित ने विधिवत पूजा पाठ किया जिश्मे दूध से स्नान, पन्चामृत से स्नान, कर हनुमान जी को चोला अर्पण, कर वस्त्र अर्पण किया गया साथ ही हनुमान भगवान के108 नामो से हवन किया गया हवन पश्चात सर्व प्रथम श्री हनुमान भगवान को भोग लगाकर पंडित पुरोहित को भण्डारा का प्रसाद देकर सभी हनुमान भक्तों को भण्डारा का प्रसाद दीया गया जिसे सभी भक्तों ने मन भर कर प्रसाद ग्रहण कियारात्रि आरती के बाद बाबा के दरबार में फूलों की होली रंगों की होली और स्वल्पाहार का आयोजन किया गया है हर पूर्णिमा की भांति इस पूर्णिमा में भी रामभक्तों द्वारा नगरवासियों के सहयोग से भंडारे का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया . समिति के समस्त रामभक्त सक्रिय रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं एवं धर्म की रक्षा हेतु समस्त समाज को प्रेरित कर रहे हैं . नगरवासियों द्वारा भंडारे के आयोजन की रूपरेखा का प्रशंसा किया जा रहा है जिसमें टिफिन सुविधा उपलब्ध नहीं किया जा रहा है , जिससे सभी सनातनी मंदिर में एकत्रित होकर भंडारा ग्रहण करने आ रहे हैं एवं एक ही स्थान पर बैठकर भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी के आश्रय में प्रसाद ग्रहण करते हुए एकजुटता का परिचय दे रहे हैं….!!