नई दिल्ली: केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री (Madhusudan Mistry) ने कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) गुट के बोगस वोटिंग के आरोपों को खारिज कर दिया है. मिस्त्री ने थरूर के प्रतिनिधि को जवाबी खत लिखा है. इसमें लिखा है कि चुनाव (Election) में बोगस वोटिंग नहीं हुई है. इतना ही नहीं, मिस्त्री ने यहां तक लिखा कि आप हमारे सामने आरोपों पर हमारे जवाब से सहमति जताते हैं और संतुष्ट हो जाते हैं. लेकिन, मीडिया (Media) में आपका दूसरा चेहरा नजर आता है.
यह भी पढ़ें: Mallikarjun Kharge को लेकर Mayawati का कांग्रेस पर हमला
गौरतलब है कि खड़गे (Mallikarjun Kharge) के कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव जीतने के बाद थरूर के मुख्य चुनाव एजेंट सलमान सोज ने पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री को पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने कहा था कि चुनाव के तथ्य उचित नहीं हैं और यूपी में चुनाव प्रक्रिया में विश्वसनीयता की कमी है. इसे लेकर मिस्त्री ने कहा था कि कांग्रेस (Congress) के इस आंतरिक चुनाव की रिपोर्ट प्रदेश निर्वाचन अधिकारी और सचिव ने तैयार की है. थरूर गुट के आरोप का जवाब दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Google को झटका, लगा ₹1337 करोड़ का जुर्माना

यह भी पढ़ें: Airlines कंपनियों ने 3 गुना बढ़ाए टिकटों के दाम
मिस्त्री ने कहा था कि वह इसका जवाब प्रेस में नहीं देंगे. थरूर गुट को इस मामले को सार्वजनिक नहीं करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि वह पार्टी के अनुशासन से बंधे हैं, क्योंकि यह चुनाव पार्टी का आंतरिक चुनाव है. मिस्त्री ने यहां तक कहा था कि अगर कोई बात थी तो उन्हें हमसे मिलकर इसे करना चाहिए था. उनक शिकायत का कोई आधार नहीं है. यह सामान्य शिकायत है.