• दिनेश शिंदे

वक्त के साथ कई चीजों में बदलाव होते जा रहा है. ऐसा ही कुछ महाराष्ट्र (Maharashtra) में हुआ है. महाराष्ट्र में सात किलो का शकरकंद (Sweet Potato) मिला है. आप भी सोच रहे होंगे की क्या यह सच है. जी हां महाराष्ट्र के संगमनेर तालुका (Sangamner Taluka) में ऐसा हुआ है. सावरगांव तळ में रहनेवाली हीराबाई नेहे (Hirabai Nehe, Sawargaon Tal) के खेत में पूरे सात किलो का शकरकंद मिला और इसकी चर्चा अब पूरे राज्य में हो रही है.

हीराबाई नेहे (Hirabai Nehe) का खेत बहुत विशेष नहीं बल्कि हल्के किस्म का है. उन्होंने पिछले साल के खरीफ मौसम, अगस्त में प्याज की फसल लगाई थी. इसके किनारे शकरकंद (Sweet Potato) की एक बेल की लगाई थी. जहां तीन चार महीने से फसल नही हुई है. खाद, दवा या पानी तक नहीं था ऐसे स्थान पर सात किलो का शकरकंद आने से यह बातचीत के केंद्र में है.

By VASHISHTHA VANI

हिन्दी समाचार पत्र: Latest India News in Hindi, India Breaking News in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x