महाराष्ट्र: सोलापुर मे कल गुणरत्न सदावर्ते की पत्रकार परिषद संभाजी ब्रिगेड के कार्येकर्ताओ ने बंद करवाकर रोष व्यक्त किया और ईतना ही नही तो सदावर्ते के ऊपर काली शाही पावडर फेक सदावर्ते विरुद्ध घोषणा बाजी की। इसमें पत्रकार परिषद सदावर्ते को थोडी देर मेही समाप्त करनी पड़ी।
सदावर्ते की मांग थी की स्वतंत्र मराठवाड़ा की पुरे राज्येभर मे विषय संवाद परिषद ले रहे है। इसके उपलक्ष सोलापुर मे कल पत्रकार परिषद लेते समय संभाजी ब्रिगेड कार्यकर्ताओं का कहना था की सदावर्ते ने महाराष्ट्र से मराठवाड़ा अलग करने की बात कर यह गलत विधान पे सदावर्ते के प्रति रोष व्यक्त कर काली शाही पावडर फेके है।