आजमगढ़/वाणी मीडिया।
आजमगढ़ की मेंहनगर सुरक्षित सीट पर काफी ऊहापोह के बाद आखिरकार समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सुभासपा गठबंधन (Subhasp Alliance) ने एकदम से नए प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया। यह सीट सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के खाते में थी लेकिन सपा की साइकिल निशान से प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगी। नामांकन से 1 दिन पूर्व संध्या को ही प्रत्याशी पूजा सरोज के नाम की घोषणा हुई थी और आज ही नामांकन के आखिरी दिन पर्चा भरा गया।
खास बात रही कि मेंहनगर में समाजवादी पार्टी के ही कल्पनाथ पासवान (Kalpanath Paswan) वर्तमान में यहां से विधायक रहे। लेकिन सपा ने दुबारा उनको टिकट नहीं दिया।
इसके अलावा कल्पनाथ पासवान (Kalpanath Paswan) 2012 का चुनाव भाजपा से लड़कर दूसरे स्थान पर रहे थे। 2012 का सपा से चुनाव जीते पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री बृजलाल सोनकर (Brijlal Sonkar) भी दावेदार थे।
इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) से कई बार विधायक रह चुकी व मंत्री पद सुशोभित कर चुके विद्या चौधरी (Vidya Choudhary) भी सपा के पाले में आई थी।
इसके अलावा सपा से दीपचंद विशारद, पूर्व विधायक रामजग भी लाइन में लगे थे। इतने कद्दावर व अनुभवी नेताओं को छोड़कर सपा ने जिस प्रकार से नए प्रत्याशी को मैदान में उतारा है उससे क्षेत्र में सपा के लिए कठिनाई भी हो सकती है।
युवा प्रत्याशी पूजा सरोज की सास भानमती सरोज भले ही सपा के महिला संगठन में रही हैं। लेकिन पूजा सरोज का कोई राजनीतिक अनुभव नहीं है।
पूजा सरोज के पति एआरटीओ हैं जबकि पिता भी पीसीएस अधिकारी है। आजमगढ़ की कई विधानसभा क्षेत्रों में मेहनगर उसके लिए काफी सुरक्षित अच्छी सी मानी जा रही है लेकिन अब देखने वाली बात होगी कि किसके हाथ बाजी लिखते है।