अचलपुर परतवाडा निवासी साजिद काजी की शिवसेना प्रणीत महाराष्ट्र कामगार शक्ति सेना के जिलाध्यक्ष अक्रम खान ने सभी अमरावती जिला पदाधिकारीओ से चर्चा कर अचलपुर तहसिल अध्यक्ष पद पे साजिद काजी की नियुक्ति की गई है उनके कार्य और लगन को देख पदभार उन्हे मिला है । उनकी नियुक्ति पर शिवसेना नेता सुधीर सूर्यवंशी, ओमप्रकाश दिक्षित, नरेंद्र बडोले, बंडू घोम, नरेश तायवाडे, वसीम खान, जरूर खान, फहीम खान, मो साजिद, पिंटू खान व अन्य पदाधिकारियो ने अभिनंदन किया है ।
