सर्गेई लावरोव (Sergey Lavrov) तीन दिवसीय भारत दौरे पर आए हुए हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम चौधरी (Arindam Choudhary) ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. लावरोव इससे पहले दिवसीय यात्रा पर चीन पहुंचे थे जहां उन्होंने अफगानिस्तान (Afghanistan) के मुद्दे पर हुई एक बैठक में भाग लिया था. यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ 24 फरवरी को रूस द्वारा शुरू किये गए सैन्य अभियान के बाद यह रूसी विदेश मंत्री (Sergey Lavrov India Visit) की पहली भारत यात्रा है.
रूसी विदेश मंत्रालय (Russian Foreign Ministry) प्रवक्ता मारिया जखारोवा (Maria Zakharova) की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया कि लावरोव 1 अप्रैल को पीएम मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (Dr. S Jaishankar) के साथ मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच होने वाली इस बैठक में चर्चा का मुख्य विषय यूक्रेन ही होगा. बैठक में भारत इस बात पर जोर दे सकता है कि शांति पूर्ण तरीके से युद्ध के मसले को सुलझाया जाए.