रूसी सेना (Russia Army) ने यूक्रेन (Ukraine) के पांच विध्वंसकारियों को मार गिराया है। हालांकि यूक्रेन ने इसे रूस की चाल बताया और कहा कि रूस तनाव भड़काने की कोशिश कर रहा है। रूस की एफएसबी सुरक्षा सेवा ने पहली बार इस तरह के दावे किए हैं।
रूसी सेना (Russia Army) ने कहा कि स्थानीय समय के अनुसार सुबह 9:50 बजे एक अज्ञात प्रक्षेपास्त्र से हमारी सीमा के 150 मीटर अंदर एफएसबी चौकी पर हमला किया गया। इसमें चौकी पूरी तरह तबाह हो गई।
यूक्रेन (Ukraine) ने हमले की समाचार को ‘गलत बताया है
हालांकि रूस (Russia) समर्थित अलगाववादियों के खिलाफ संयुक्त सैन्य अभियान का नेतृत्व कर रहे यूक्रेन (Ukraine) के प्रवक्ता पावलो कोवलचुक (Spokesman Pavlo Kovalchuk) ने कहा, “रूस रोजाना ऐसी अफवाहें फैला रहा है ताकि उसे मौका मिल सके। हम उन्हें इससे रोक नहीं सकते और हमारी सेना कभी भी सैन्य चौकियों पर गोलियां नहीं चलाती।” उन्होंने कहा कि कुछ इलाकों पर रूस समर्थक विद्रोहियों के कब्जा कर लेने पर यूक्रेन सेना (Ukraine Army) ने कहा कि हम उनके खिलाफ गोलीबारी और तोपखाने का इस्तेमाल नहीं करेंगे।