३० अक्टुबर रविवार को सुबह ६ बजे फोरव्हीलर क्रमांक एमएच १४ ईपी ५०८५ का गाडी चालक का नियंत्रण खो जाने की गलती से पथ्रोट समीप खेत के पास बास के पेढ़ को टकरा गई इसमे ४ लोगो को काफी चोट भी लगी है मगर हालत काबू मे है ।
और इसके अलावा कार का भारी नुकसान भी हो गया है माहिती प्राप्त हुई है की पुणे से यह परिवार अंतिम संस्कार के लिए मध्यप्रदेश के तहसिल मुलताई (बडेगाव) जा रहे थे इस बीच यह कार दुर्घटना होगई ।
दुर्घटना मे वासुदेव सूर्यवंशी,विकास सूर्यवंशी , शिवचरण सूर्यवंशी,तुषार सूर्यवंशी, राधिका सूर्यवंशी इस गाड़ी मे सवार थे । मगर गीता सूर्यवंशी को ज्यादा गंभीर चोट लगने से उन्हे परतवाडा के खाजगी अस्पताल मे उपचार के लिए भर्ती कराया गया व बाकी ४ लोगो को रवाना कराया गया है ।