रश्मि जायसवाल ने मिस एंड मिसेज इंडिया कोहिनूर का खिताब जीत कर वाराणसी का नाम रोशन किया
- वशिष्ठ वाणी ब्यूरो, वाराणसी।
वाराणसी की रहने वाली रश्मि जायसवाल (Rashmi Jaiswal) ने मिस एंड मिसेज इंडिया कोहिनूर (Miss and Mrs India Kohinoor) खिताब जीत कर रचा इतिहास, लखनऊ में एन.एच. इवेंट्स द्वारा आयोजित मिस एंड मिसेज इंडिया कोहिनूर प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची बनारस की बेटी रश्मि जायसवाल ने अपने शानदार प्रदर्शन से यह खिताब अपने नाम दर्ज किया।

35 वर्षीय रश्मि जायसवाल एक कंपनी में काम करती हैं. ‘मिस एंड मिसेज इंडिया कोहिनूर 2021’ का खिताब जीतने के बाद रश्मि ने कहा, “मैं समाज में एक सकारात्मक और दूरगामी प्रभाव छोड़ना चाहती हूं. साथ ही मैं महिलाओं की आर्थिक आजादी और उनकी शिक्षा के मुद्दों पर काम करना चाहती हूं.”

रश्मि ने वशिष्ठ वाणी के प्रमुख संवाददाता से बात करते हुए कहा कि मै मिस इंडिया कोहिनूर में विजयी होने के बाद मैं बॉलीवुड (Bollywood) और माडलिंग (Modeling) लाइन में काम करके अपने सपने को साकार करना चाहती हूं।

रश्मि जायसवाल (Rashmi Jaiswal) ने यह भी कहा की वह अपने साकार को पूरा करने के लिए जल्द ही मुंबई (Mumbai) रवाना होने वाली है जिससे उन्हें बॉलीवुड और मॉडलिंग में काम मिल सके।

जब उनसे यह पूछा गया की मुंबई में कोरोना (Corona Virus) का प्रकोप बढ़ रहा है तो रश्मि जायसवाल ने कहा मैंने कोरोन वैक्सीन की दोनो डोज लगवा चुकी हूं उसके बाद भी मैं काफी सतर्क रहूंगी और लोगो से भी निवेदन करूंगी की लोग बिना मास्क के बाहर ना निकले और लोगों से दूरी बनाने के साथ सैनिटाइजर उपयोग जरूर करें।