पत्थलगांव हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार रामनवमी रामनवमी को लेकर पत्थलगांव में काफी उत्साह और उमंग रामनवमी समिति द्वारा बैठक संपन्न 30 मार्च रामनवमी को शिव गर्जना नागपुर एवं भव्य राम दरबार बनारस के विद्वानों पंडितों द्वारा गंगा आरती का आयोजन सत्यनारायण मंदिर में किया गया है एवं मेरठ की भव्य झांकी हाइड्रोलिक बग्गी विशाल बाइक रैली का भी आयोजन किया गया है शाम 4:00 बजे भव्य शोभायात्रा सत्यनारायण मंदिर से शोभायात्रा संपन्न होने के बाद महा आरती का आयोजन किया गया है सत्यनारायण मंदिर में आरती के पश्चात भंडारे का आयोजन कया गया है रामनवमी समिति एवं नवयुवक समिति काफी उत्साह के साथ सोशल मीडिया न्यूज़ पेपर अखबारों में उत्साह के साथ प्रचार कर रही है रामनवमी पर नवयुवक समिति द्वारा सभी हनुमान मंदिरों में माल्यार्पण का भी आयोजन किया गया है रामनवमी की शोभायात्रा भव्य एवं धूमधाम से निकाली जाएगी पत्थलगांव के सभी नगर वासियों को रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा में सम्मिलित होने के लिए रामनवमी समिति में आमंत्रित किया है