किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने उत्तर प्रदेश में चुनाव (UP Assembly elections 2022) के बीच बीजेपी पर हमला बोलते हुए उत्तर कोरिया का जिक्र किया और कहा कि मतदाताओं को यह तय करना होगा कि क्या वे “दूसरा किम जोंग उन” चाहते हैं.

किसान नेता (Rakesh Tikait) ने कहा, लोगों को यह तय करना है कि क्या वे एक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री चाहते हैं जो जनता का प्रतिनिधित्व करे या वे (उत्तर कोरिया) जैसी स्थिति दूसरा किम जोंग उन चाहते हैं. हम किसी भी राज्य में तानाशाही सरकार नहीं चाहते. हम अपील करना चाहते हैं कि लोग अपने वोट का बुद्धिमानी से इस्तेमाल करें.

राजनीति से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

बता दें कि चुनावी मौसम में किसान नेता लगातार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधते रहे हैं.

टिकैत ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हो रहा है और यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है तथा परिणाम सभी के लिए देखने लायक होगा।

इससे पहले टिकैत ने साम्प्रदायिकता के आधार पर मतदान न करने के लिए मतदाताओं को आगाह किया था. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर आज पहले चरण का मतदान हुआ। भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनावों में इनमें से 50 सीटें जीती थी.

By VASHISHTHA VANI

हिन्दी समाचार पत्र: Latest India News in Hindi, India Breaking News in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x