Deepotsav in Ayodhya : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पहली बार दीपोत्सव में अयोध्या आ रहे हैं। वे यहां महर्षि वशिष्ठ की भूमिका में भगवान श्रीराम का राजतिलक करेंगें। इस बार हेलीकॉप्टर रूपी पुष्पक विमान से श्रीराम, सीता व लक्ष्मण सहित भरत व शत्रुघ्न के स्वरूप भी लाए जाने की तैयारी है।
यह भी पढ़ें: Mallikarjun Kharge को लेकर Mayawati का कांग्रेस पर हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पहली बार दीपोत्सव (Deepotsav) में अयोध्या आ रहे हैं। वे यहां महर्षि वशिष्ठ की भूमिका में भगवान श्रीराम का राजतिलक करेंगें। इस बार हेलीकॉप्टर रूपी पुष्पक विमान से श्रीराम, सीता व लक्ष्मण सहित भरत व शत्रुघ्न के स्वरूप भी लाए जाने की तैयारी है। दीपोत्सव में हर बार सीएम योगी भगवान श्रीराम का राजतिलक करते रहे हैं, इस बार पीएम मोदी वशिष्ठ की भूमिका में राजतिलक कर श्रीराम व माता सीता की आरती उतारेंगे।
यह भी पढ़ें: Airlines कंपनियों ने 3 गुना बढ़ाए टिकटों के दाम
दीपोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर कदम पर तैयारियां दिख रही हैं। राम की पैड़ी के आसपास के भवनों को एक रंग में रंगा जा रहा। अयोध्या रोशनी से नहा उठे, इसके लिए हर खंभे, हर पुल, गली-मोहल्ला, चौराहा, घाट व मंदिर की भव्य लाइटिंग की जा रही है। पार्क में रामदरबार सज रहा है। जिसमें माता सीता सहित प्रभु राम अपने अनुजों व हनुमान संग विराजेंगे। रामदरबार के ठीक सामने अतिथियों पीएम, सीएम, राज्यपाल व अन्य के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। यहीं संत-धर्माचार्यों के बैठने की भी व्यवस्था की जा रही है।