- वशिष्ठ वाणी/साहिबगंज
साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक नजदीक पंजाब नेशनल बैंक से रेलवे हाई स्कूल के सेवानिवृत्त शिक्षक धानो सोरेन के बैग से दो लाख रुपए की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा कर ली गई है।
उक्त मामला उस वक्त हुआ जब सेवानिवृत्त शिक्षक अपने घर बनवाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक शाखा से दो लाख रुपए की निकासी कर रहे थे, तभी उस दौरान एक अज्ञात शख्स ने उनके पास खड़े होकर कलम गिरने का बहाना बनाकर बैंक के द्वारा दिए गए उक्त सेवानिवृत्त शिक्षक का रुपयों से भरा बैग से दो लाख रुपए काट कर निकाल लिए। वहीं इस घटना के बाद जैसे ही पीड़ित सेवानिवृत्त शिक्षक को अपने साथ हुई दो लाख रुपए चोरी की जानकारी हुई, तो उन्होंने बैंक के अंदर हो हल्ला किया।

इसके बाद बैंक के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी नजदीकी थाना को दी जिसके बाद नगर थाना की पूरी टीम बैंक पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच कि, वही फिलहाल पीड़ित शख्स ने नगर थाना में लिखित आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ राजेंद्र कुमार दुबे घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुटे हुए हैं। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।