मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 18 फरवरी को ठाणे-दिवा के बीच नई बनी पांचवीं और छठी ट्रेन लाइंस का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे. इन लाइंस के उद्घाटन के बाद सेंट्रल रेलवे (Central Railway) लाइन पर 36 नई लोकल ट्रेनें (Local Train) चलाई जाएंगी, इनमें 34 एसी ट्रेनें होंगी. पीएम मोदी (PM Modi) द्वारा मुंबई में इन नई लोकल ट्रेनों (Local Train) को हरी झंडी दिखाए जाने को भाजपा के राजनीतिक (Politics) मास्टर स्ट्रोक (Master Stroke) के रूप में देखा जा रहा है.
मुंबई से जुड़ी और भी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

मुंबई में महानगर पालिका (BMC) का चुनाव होना प्रस्तावित है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ठाणे में इस लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं, जबकि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thakrey) के अनुपस्थित रहने की संभावना है, क्योंकि वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.

इसके साथ मेन लाइन पर संचालित होने वाली कुल एसी ट्रेनों की संख्या बढ़कर 44 हो जाएगी. सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने मेन लाइन पर एसी ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के लिए, हार्बर लाइन से 16 एसी ट्रेनों को मेन लाइन पर शिफ्ट करने का फैसला किया है. इसकी वजह से अब हार्बर लाइन पर एसी ट्रेनों की संख्या 32 से घटकर 16 रह जाएगी. सेंट्रल रेलवे (Central Railway) के मेन लाइन, हार्बर लाइन, ट्रांस हार्बर लाइन और थर्ड हार्बर लाइन को मिलाकर कुल ट्रेन सर्विसेज की संख्या 1810 हो जाएगी.