- भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह भी साइमंड्स के अचानक निधन से आहत हैं. उन्होंने ट्वीट कर पूर्व क्रिकेटर को श्रद्धांजलि दी.
Andrew Symonds Death: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) का निधन हो गया है. उनकी मृत्यु कार दुर्घटना के चलते हुई. यह हादसा उनके गृह नगर टाउंसविले से कुछ किलोमीटर दूर एलिस रिवर ब्रिज के पास हर्वे रेंज रोड पर हुआ.

इस दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जाकर पलट गई. जिसके चलते उनकी मौत हो गई. उस समय साइमंड्स कार में अकेले थे. उनके अचानक निधन से क्रिकेट जगत सदमे में हैं. कई क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर को याद किया है.
