- दिनेश शिंदे
मीरा भाईंदर महानगरपालिका के फैसले चर्चाओं में रहते हैं. मीरा भाईंदर महानगरपालिका ने ऐसा एक फैसला लिया प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर. यह फैसला था प्रॉपर्टी टैक्स में छूट देने का. इसके लिए योजना शुरु हुई. अभय योजना. (MBMC Abhay Yojana 2022) इसकी अवधि 1 फरवरी 2022 से लेकर 15 मार्च 2022 तक थी. कहा जा रहा था अभय योजना से लोगों को फायदा होगा. अब सवाल है की लोगों का फायदा कैसे होगा ? फायदा कुछ इस तरह होगा, यदि कोई संपत्ति कर दाता उसके बकाए संपत्ति कर का 25 प्रतिशत जुर्माना अदा करता है, तो उसका 75 प्रतिशत जुर्माना माफ कर दिया जाएगा.
अभय योजना लागू होते हुए भी एमबीएमसी के द्वारा कुछ कड़े कदम उठाए गए. दरअसल एमबीएमसी के द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स न भरनेवाले के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. (People are facing problems due to MBMC property tax action) जिससे लोग भी परेशान है. एमबीएमसी कार्रवाई के रूप पानी कनेक्शन काट रही (water supply ). कार्रवाई के बाद उसकी जानकारी सोशल मीडिया पर भी दी जा रही है.

एमबीएमसी अधिकारी ऐसे ही एक सोसायटी, श्री कृष्णा गार्डन बिल्डिंग मीरा रोड पूर्व (Shree Krishna Garden Building Mira Road East) में कार्रवाई करने पहुंचे और पानी कनेक्शन काट दिया गया.यहां के लोगों ने इस कार्रवाई के बारें में एमबीएमसी अधिकारी से जानकारी मांगी. लेकिन एमबीएमसी अधिकारीयों के व्दारा कोई सहयोग नहीं मिला ना जवाब. जिसके बाद सोसायटी के लोगों ने पुलिस से मदत ली हालांकि पुलिस का भी तरीका सकारात्मक नहीं रहा.

इस कार्रवाई के बारे में सोसायटी में रहनेवाले तुषार ने बताया हमारे सोसायटी में 10 फरवरी को कुछ लोग आए जो कह रहे थे की वो एमबीएमसी के तरफ से आए हैं. हमारे सोसायटी के कुछ मेंबर्स ने प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरा है जिसके वजह उन्होंने हमारे सोसायटी की 6 में से 2 वॉटर पाइपलान काटी इससे लोग परेशान हुए. जो लोग सोसायटी में कार्रवाई करने आए थे उन्होंने कोई डॉक्युमेंट्स नहीं दिखाएं. सभी उनसे रिक्वेस्ट करते रहे इस बीच पुलिस भी सोसायटी पहुंची लेकिन अंत तक कार्रवाई करने आए लोगों ने कोई डॉक्युमेंट नहीं दिया लेकिन जाते वक्त वह पानी की लाइन फिर से जोड़कर गए.
यह जो कुछ हुआ उसके बाद हमने काफी रिसर्च किया, फॉलोअप लिया लेकिन किसी से अभी तक कोई रिस्पॉन्स नहीं आया. इसमें कुछ लीगल कार्रवाई की जा सकती है वह करेंगे.
हितेश मेहता जो सोसायटी के चेयरमन है उनका कहना है की हमें इस नोटिस के बारे 18 जनवरी को पता चला था जिसमें बिल्डिंग का नाम मेंशन नहीं किया था हमें एमबीएमसी के व्दारा इंडीविज्युअल मेंबर्स के नाम की लिस्ट मिली थी वो भी व्हाट्स एप पर जिसके बाद हमने इसके ऑथेंसिटी और वैलिडिटी के बारें पूछा इसको लेकर हमें कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद हमने और जानकारी लेनी शुरू की तब पता चला की बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा था सिविक बॉडी पानी, बिजली को नहीं काट सकती.

एक और अहम जानकारी है की अब तुषार ने ह्यूमन राइट कमीशन (Maharashtra State Human Rights Commission ) में शिकायत दर्ज की है. तुषार ने एमीबीएमसी के खिलाफ शिकायत की है. तुषार के अलावा मुकेश शर्मा ने भी एमीबीएमसी के द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर जो कार्रवाई की जा रही है उसके बारे ह्यूमन राइट में पिटीशन फ़ाइल की थी. मुकेश के पिटीशन के बाद मीरा भाईंदर महानगरपालिका के आयुक्त (MBMC Commissioner) और मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस के आयुक्त (Mira Bhayandar Vasai Virar Police Commissioner) दोनों के नाम पर समन जारी किया है.