अचलपुर तहसील समीप पथ्रोट यह घटना ५० वर्षीय महिला का पहले बलात्कार करके फिर खून करने का मामला सामने आया है पथ्रोट पुलिस स्टेशन के अंतर्गत यह आरोपी विशाल तांबटकर ३० ने एक ५० वर्षीय असाया महिला का बलात्कार करके बादमे उसका खून करदिया । घटना शुक्रवार दोपहर ४.०० बजे की है मगर रात ८.०० बजे इसकी पूरी जानकारी का पता लगा । घटना इस्थल की पूरी जानकारी लेकर आरोपी विशाल तांबटकर ३० को विविध गुन्हा दर्ज कर पुलिस ने अगली कार्येवाही की और कदम बढ़ाये है ।