- राहुल कुमार
जालौन/संसद वाणी। उरई विधानसभा से जिला पंचायत सदस्य उर्मिला खाबरी सोनकर पत्नी बृजलाल खाबरी राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस व पूर्व सांसद को दिया गया टिकट, महिलाओ को 40 फीसदी टिकट के सवाल को बताया प्रियंका गान्धी का साहसी कदम, लड़की लड़ सकती हूं।
यूपी के लिए क्रांतिकारी नारा, कोविड काल में बीजेपी सरकार ने यूपी की हालत की बदहाल. कांग्रेस की सरकार आने पर कांग्रेस हर बीमारी के लिए 10 लाख की सहायता राशि और कोरोना संक्रमित को 25 हजार देंगे, उरई के अम्बेडकर चौराहे पर अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कांग्रेस को उरई सीट जीताने की अपील।