- संवाददाता रूपेश कुमार राज
भागलपुर/वशिष्ठ वाणी। भागलपुर में बढ़ रहे कोरोना एवं अपराध को लगाम लगाने के लिए एसएसपी ने शहर में रोको टोको एवं मास्क चेकिंग अभियान के सख्त निर्देश पर भागलपुर जिले के उपविकाश आयुक्त प्रतिभा रानी, सिविल सर्जन उमेश शर्मा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार और एएसपी शुभम आर्या भागलपुर के द्वारा तिलकामांझी चौक पर माइकिंग करते हुए सभी पब्लिक को रोको रोको अभियान के साथ मास्क लगाने का अनुरोध किए। जिसके पास मास्क नही था उन लोगो को मास्क भेंट के स्वरूप दिए । साथ ही साथ कुछ लोगो से फाइन की भी वसूली की गई ।

जनता के साथ साथ केंद्रीय कारा में मौजूद कैदियों को भी मास्क का वितरण किया। वही खलीफा बाग बाजार में जब मास्क चेकिंग का अभियान चलाया गया, तो जिन लोगो के पास जो था, उसी को वो अपना मास्क बना कर अपने मुंह और नाक को ढकते दिखे। वही बगल में मौजूद मास्क दुकान पर लोगो का भीड़ लगने लगा ।