
पत्थलगांव । ज्ञात हो कि पत्थलगांव में विगत कई महीनों से प्रत्येक शुक्ल पक्ष की एकादशी के अवसर पर शहर के श्याम प्रेमीयों एवं सखियों द्वारा नगर स्थित दुर्गा मंदिर से निशान यात्रा प्रातः प्रारंभ कर श्री श्याम मंदिर में समापन की जाती है । जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद होते हैं। वही आज दिन शनिवार को ग्यारस के मौके पर भक्तों ने सुबह 9:00 बजे हाथों में लाल व पीले रंग के श्याम ध्वज लिए एवं भजनों में लीन होकर जय श्री श्याम के जयकारों लगाते निशान यात्रा में अग्रसर दिखे। वही सड़कों पर जयकारों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो उठा। इस दौरान सड़कों में आवाजाही सुचारू रूप से चल सके जिसे लेकर श्याम श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर इस निशान यात्रा में शामिल रहे। जिसके पश्चात शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए श्री श्याम मंदिर में श्रद्धालुओं ने निशान चढ़ाया और दर्शन किए। पत्थलगांव श्री श्याम मंदिर में आए दिनों भजनों एवं विभिन्न शहरों से आए कलाकारों के मधुर संगीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी जाती है। जिसमें श्री श्याम प्रेमी भक्ति में लीन होकर झूम उठते हैं। खास बात यह है कि प्रत्येक दिन ही बाबा श्याम को सुगंधित पुष्पों से श्रृंगार किया जाता है मंदिर में सुबह से ही भक्तों का ताता लगा हुआ होता है।
