पैक्स अध्यक्ष एवं गोदाम प्रबंधक के ऊपर हुई गोलीबारी वरीय अधिकारी को सूचना के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं
- वशिष्ठ वाणी ब्यूरो, भागलपुर।
भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड अंतर्गत डोभी अंकिता पंचायत के पैक्स गोदाम डोभी में धान को लेकर बीते दिन हुए विवाद को लेकर मामला गंभीर होते जा रहा है, पैक्स अध्यक्ष के पुत्र एवं गोदाम प्रबंधक के ऊपर गांव के ही पूर्व मुखिया हरेराम मंडल के द्वारा गोलीबारी की गई, मालूम हो कि मामला गोदाम में धान देने को लेकर था पूर्व में हरेराम मंडल के द्वारा पैक्स गोदाम में धान दिया गया था जिसमें से कुछ बोरा धान खराब था उसी को लेकर पैक्स अध्यक्ष के पुत्र कुंदन कुमार के द्वारा खराब धान वापस भेज दिया गया, वापस भेजने के बाद विवाद बढ़ गया रविवार करीब शाम 6:00 बजे जब पेक्स अध्यक्ष के पुत्र और पैक्स गोदाम प्रबंधक प्रभास कुमार अपने घर को जा रहे थे तो रास्ते में दुकान के पास हरेराम मंडल एवं उनके कुछ आदमियों के द्वारा रोक लिया गया पैक्स अध्यक्ष के पुत्र ने बताया कि उन लोगों ने हमारे गोदाम प्रबंधक एवं हमारे के साथ मारपीट किया जब हम लोगों ने रोकना चाहा तो उन्होंने लगातार दोनों के ऊपर दो फायरिंग कर दिया, हम दोनों किसी तरह गिरते बजड़ते जान बचाने के लिए वहां से भागे हैं, भागने के क्रम में मेरा मोबाइल, पर्स वहीं पर गिर गया।

इस मामले की जानकारी अमडंडा थाना अध्यक्ष को दिया गया एवं फोन पर इसका सूचना वरीय पदाधिकारी को भी दिया गया जिन्होंने उचित कार्रवाई करने की आश्वासन दिया। इसके बावजूद 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है इससे जाहिर होता है कि स्थानीय प्रशासन एवं जिलाधिकारी अपने क्षेत्र में कई तरह के घटनाओं में नजर अंदाज करते नजर आ रहे हैं अब पता नहीं कब तक ऐसे आवेदनों पर जांच कर कठिन कार्रवाई करेंगे।
अब सवाल यह बनता है कि वरीय अधिकारी को सूचना देने के बावजूद भी अगर ऐसे गुंडागर्दी पर कोई कार्यवाही नहीं होता है तो आखिर क्यों नहीं होता है? इसका जिम्मेदार कौन है पैक्स अध्यक्ष के साथ अगर ऐसा हो सकता है तो आम आदमी के साथ क्या होता होगा। इस मुद्दे को लेकर सांसद महोदय को भी आवेदन दिया गया है इसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं किया गया है। इस पारा विभागीय कार्रवाई की अति आवश्यक जरूरी है।