गौशाला में लगातार मर रहे गौवंश के मामले में एक दूसरे पर आरोप लगाया।
- विश्वनाथ प्रताप सिंह
वाराणसी/संसद वाणी। सिंधौरा क्षेत्र के रुपचंदपुर ग्रामसभा में मर रहे गोवंश और गोवंश को खोदकर खा रहे कौवे के मामले को कुछ दिन पूर्व प्रमुखता से चलाई थी। फिर भी ग्राम पंचायत से जुड़े सम्बंधित में कोई बदलाव नहीं हुआ।
ब्यवस्था जस कि तस देखि जा सकती है। दुबारा फिर गौशाला को देखने को आज पहुचे तो फिर ब्यवस्था जस कि तस नजर आई, और गोवंश मृत पाये गये और गौवंश को कौवे खोदकर खा रहे हैं।

इस मामले में ग्राम सचिव का कहना है कि प्रधान जाने और ग्राम प्रधान का कहना है कि सचिव जाने इन दोनों के चक्कर में पशुओं का क्या होगा अब शासन को आगे देखना पड़ेगा।