मुंबई: छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर एक के बाद एक विवादित बयान आ रहे हैं । लिहाजा पूरे प्रदेश में आक्रोश और जनआक्रोश का माहौल है । बीजेपी नेता प्रसाद लाड ने कहा है कि शिवाजी महाराज का जन्म कोंकण में हुआ था । एनसीपी विधायक अमोल मिटकरी ने साफ शब्दो मे अपनी बात रखी है । मुंबई में आयोजित कोकण उत्सव में बोलते हुए भाजपा नेता प्रसाद लाड ने कहा था कि शिवाजी महाराज का जन्म कोंकण में हुआ था और उनका बचपन रायगढ़ में बीता था। इस वीडियो को एनसीपी ने ट्वीट किया था ।
अमोल मिटकरी बोले कल हमने गांधीगिरी की और सिर्फ विरोध किया। लेकिन अब अगला रास्ता भगतसिंह का होगा बर्दाश्त नही किया जायेगा चेतावनी दी कि आपके पास स्क्रिप्ट है और आप जानबूझकर गलत बोलते है क्युकी लोगो को गलत बताकर यह लोगो के प्रति भ्रम निर्माण कर उन्हे बेवकूफ बना सके इसलिए अब हम इसे बर्दाश्त नही करेंगे ।